बिजौलिया (दीपक राठौर) कस्बे के चारण माता पर मंदिर परिषद में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति बिजोलिया नगर की बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड संघचालक दिलदार सिंह राजोरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में अयोध्या से आए अक्षत कलश को नगर भ्रमण करवाने हेतु 05 जनवरी 2024 शुक्रवार को प्रातः 11: 00 बजे श्री चारभुजा मंदिर से शोभा यात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया ।
बजरंग दल पूर्व प्रखड़ सयोंजक दीपक गौड़ ने बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त कस्बे में होंगे विभिन्न आयोजन व साथ ही कस्बे को भगवा ध्वज व केसरिया फहरियो से सजाया जाएगा शोभा यात्रा का मार्ग निम्न रूप से रखा गया इसमें शोभायात्रा कस्बे के चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होते हुए सदर बाजार पंचायत चौक सब्जी मंडी तेजाजी चौक होते हुए बस स्टैंड से थानेश्वर महादेव समापन होगा समापन के दौरान बिजोलिया व आसपास के क्षेत्र से जो कारसेवक अयोध्या कारसेवा में गए थे उन कारसेवकों का सम्मान समारोह व साथ बिजौलिया नगर में पूजित अक्षत कलश को घर-घर वितरित करने हेतु टोलिया को अक्षत कलश वितरित किए जाएंगे व साथ कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रोड कार्य प्रमुख राजकुमार गौतम ने सभी से आग्रह किया कि 22 जनवरी को 550 वर्षो बाद के अवसर आया है इस को दीपावली की तरह मनाया जाए व प्रत्येक परिवार में कम से कम 5 दीपक संध्याकाल और प्रत्येक मंदिर में 11 से 1 बजे के बीच श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम परिवार सहित देखे व सभी मंदिरों पर भजन कीर्तन हो हनुमान चालीसा सुन्दरकाण्ड का पाठ सामुहिक मिल कर करे ।बैठक में उपस्थित कारसेवक जगन्नाथ खटिक , महावीर नायक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड सह कार्यवाह गणेश सोनी खंड महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख आयुष खटिक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री अजय सिंह सांखला महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष गर्वित कावलिया , बजरंग दल जिला सयोंजक उमेश शर्मा विहिप नगर उपाध्यक्ष राजीव चित्तोड़ा , नगर महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख जितेंद धोबी , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , महामंत्री अनिल खटिक , बिट्ठल तिवाड़ी , हरीश धाकड़ , मूलचंद ब्रह्मभट्ट , शांतिलाल जोशी हितेंद्र सिंह सुनील जोशी शम्भु सिंह शक्तावत , ललित भट्ट , दीपक सोनी ,चंद्रप्रकाश छिपा पुरषोत्तम महावर , फुकराज सोनी , वेद प्रकाश तिवाड़ी श्रवण खटिक , देवेंद्र लक्षकार , पंकज जैन प्रहलाद सोनी , अर्जुन पंवार ओम प्रकाश माली , राधेश्याम लुहार दुर्गेश नायक , चंद्रप्रकाश खटिक आदि कार्यकता मौजूद थे।